अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher ) , ख़त्म हुई संविदा शिक्षक की नौकरी-। जाने क्या है मामला ?
अभी हाल ही में बिहार सरकार ने पत्र जरी करते हुए सबको चौका दिया है । आखिर क्या ऐसी नौबत आई की नौकरी से अबिलम हटाने का पत्र निर्गत कर दिया गया ।
माननीय उच्च न्यायलय का आदेश जारी
बिहार के अधिकतर उच्च विद्यालयों में लम्बे समय से अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher ) के रूप में अपनी सेवा दे रहे शिक्षकों पर डंडा चलाते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश जारी करते हुए ये कहा की अबिलम्ब इनकी सेवा समाप्त कर दी है । आदेश के माद्यम से जिले के सम्बन्धीत अधिकारी से एक प्रमाण पत्र माँगा है जिसमे अतिथि शिक्षक के 1 April 2024 सेवा मुक्त होने का प्रमाण पत्र देना होगा ।
विभाग का क्या मिला जवाब
कोर्ट के आदेश के अनुसार माध्यमिक सिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने अविलम्ब अपने स्तर से विभागीय पत्र निर्गत करते हुए स्पष्ट किया की 1 अप्रैल 2024 से उच्च विद्यालयों में पदस्थ सभी अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गयी है । विभाग इस विचार पर किसी भी तरह का कोई जोखिम लेना नहीं चाहती न ही कोर्ट के आदेश की अवहेलना के पक्ष है ।
क्या है कारण ?
लम्बे समय से नियमितीकरण का इन्तेजार कर रहे अतिथि शिक्षक को अचानक इस तरह का पत्र निर्गत करते हुए उनको सेवा से हटाने का जो आदेश जारी किया गया है आखिर उसके पीछे क्या कारण है । इसको समझने के लिए गत कुछ गतिविधियों पर धयान देना होगा ।
25 January 2018 यानि लगभग छ: साल से 5440 रिक्त पदों में 4200 अतिथि शिक्षक को राज्य के तमाम उच्च विद्यालयों में जहाँ जिस विषय के शिक्षक नहीं थे वहां उनकी सेवा ली जा रही थी । बड़े आश्चर्य की बात है की बीच बीच में बहुत से शिक्षकों की सेवा भी समाप्त की गयी थी ।
इनकी सेवा समाप्ति का मुख्य कारण राज्य सरकार के द्वारा रिक्त पदों पर 94 हजार 738 नियमित शिक्षकों की भर्ती बताई जा रही है । इन सभी नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी निर्गत की जा चुकी है ।
अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher ) का क्या है आगे की रणनीति ?
बहुत से अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher ) से बात करने पर पता चला की इस आदेश के बिरुद्ध माननीय सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के पक्ष में है । अब देखना यह है की क्या सच में इनको बेरोजगार कर दिया जाएगा या पुनः इस पर बिचार करते हुए कुछ दूसरा रास्ता निकाला जाएगा । क्या सच में सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगी या ऐसे ही रद्द कर दिया जाएगा ।
प्रशासन का रवैया और सरकारी आदेश –
सरकार के इस आदेश को शासन प्रसाशन लगातार संज्ञान में लेकर कम कर रही है
Contents
क्या कहना है अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher )
अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher ) का कहना की सभी की तरह हमलोगों का भी दक्षता परीक्षा लेकर सक्षम व्यक्तियों का पुनः विभाग में समायोजन करते हुए सेवा का मौका दिया जाए । ऐसे अचानक रोड पर लाकर छोड़ देना कहा तक उचित प्रतीत होता है । एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात करती है और दुसरे तरफ इस तरह के पत्र निर्गत करते हुए अतिथि शिक्षक को अचानक से बेरोजगार बना दिया जा रहा है यश किसी भि तरह से न्याय सांगत प्रतीत नहीं ह होता है ।
इस लिए सभी अतिथि शिक्षक को एक मौका अवस्य देना चाहिए और दक्षता परीक्षा लेकर उनको सेवा का अवसर प्रदान करने का पहल सरकार द्वारा की जानी चाहिए ।
निष्कर्ष – वैसे तो कोर्ट के आदेश जरी होते ही सभी अतिथि शिक्षक को नौकरी से सेवा मुक्त कर दिया गया है परन्तु सब देखना ये है की इस पर पुनः कुछ संसोधन किया जाता है या इसी को अंतिम निर्णय मान कर सभी को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा या फिर से इनको दक्षता के लिए अपील की अनुमति मिलता है यह तभी संभव है जब अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher ) के द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाए ।
हमारे साथ लगातार बने रहे हम आपको संविदा से सम्बंधित हर जानकारी और मार्गदर्शन पहुँचाने का प्रयत्न करेंगे . संविदा कर्मी