बढ़ेगा वेतन या सिर्फ छलावा ? Executive Assistant – कार्यपालक सहायक की बढ़ी आश – 2024
अभी हॉल ही में अपडेट हुए कुछ ख़बरों के बाद से बिहार के तमाम कार्यपालक सहायकों की उम्मीद फिर से एक बार परवान चढ़ने लगी है ।
प्रस्तावित वेतन कितना है – what is the proposed salary ?
लम्बे समय से नियमितीकरण के आश लगाये बिहार के डिजिटल हैण्ड कहे जाने वाले कार्यपालक सहायक के वेतन को लेकर बहुत ही असमंजस की स्तिथि बनी रहती है । साथ ही साथ इनकी job भी सुरक्षित नहीं है । लगातार किसी न किसी बहाने से इनको पद से हटा कर सेवा मुक्त करने की धमकी मिलती रहती है साथ ही साथ इनके काम और वर्केक लोड के हिसाब से वेतन भि बहुत कम है। कुछ समय पहले तक बिहार के कार्यपालक सहायक मात्र चौदह हजार (14000/-) से बीस हजार ( 20000/-) मासिक वेतन पर निर्भर हुआ करते थे । परन्तु जनवरी 2024 से नए वेतन प्राप्त हो रहे है जो एक छलावा से कम नहीं । इस वेतन बढ़ोतरी को लेकर बहुत से कार्यपालक सहायकों द्वारा रोष भी व्यक्त किया गया था परन्तु फायदा कुछ नहीं वही धक् के तिन पात ।
परन्तु इस बिच Mahanadi Coal Filed Ltd v/s Barajnagar Coal Mines Worker Union के संविदा कर्मी के लगातार प्रयाश के कारण हाल ही में माननिय सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान ली है । साथ ही साथ BRDS बिहार के द्वारा समीक्षात्मक बैठक में वेतन पुनर्विचार के एक सुझाव सामने आया है जिस पर तरह तरह के क्याश लगाये जा रहे है अब देखना ये है की माननिय सुप्रीम कोर्ट का आगे क्या आदेश आता है या BRDS बिहार के द्वारा समीक्षात्मक बैठक में वेतन पुनर्विचार पर दिए गए सुझाव को कब तक लागु किया जाता है ।
Guest Teacher – संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षकों की गयी नौकरी –
हमसे जुड़ने के लिए और संविदा कर्मी के सभी अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ सकते है Facebook
क्या है मामला -
BRDS बिहार और माननिय सुप्रीम कोर्ट का आदेश दोनों दो पहलु पर कार्य करती है । चुकी बिहार के तमाम विभागों में Executive Assistant सहायक कार्यरत है तो अलग अलग विभाग के अनुसार अलग अलग समय पर हुए नियुक्ति के कारण सभी Executive Assistant – कार्यपालक सहायक एक स्लैब में नहीं आते है । कुछ कार्यपालक सहायक Executive Assistant- 15 साल से लगातार सेवा दे रहे है तो कुछ की हल ही में बहाली की गयी है इस कारण वेतन का बहुत बड़ा अंतर दोनों तरह के कार्यपालक सहायक के बिच में देखने को मिलता है ।
तो आइये देखते है BRDS बिहार के द्वारा दी गयी प्रस्ताव में क्या है क्या यह सुझाव सभी पर लागु होगा या ये सिर्फ BRDS बिहार के अंतर्गत आने वाले कार्यपालक सहायकों के लिए ही है ।
BRDS के Executive Assistant और दुसरे बिभाग के कार्यपालक सहायक पर प्रभाव -
जिस तरह से अभी पुरे भारत में संविदा कर्मी को लेकर आवाज उठाई जा रही है आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे । यदि BRDS अपने अधिनस्त कार्य कर रहे कार्यपालक सहायक के समतुल्य संविदा कर्मियों के GRADE में परिवर्तन करती और उनकी वेतन में किसी तरह की संसोधन की जाती है तो निः संकोच इसका प्रभाव बिहार के पूरे संविदा कर्मी पर पड़ेगा साथ ही काल माइन का सुप्रेम कोर्ट वाला मुकदमा का असर भी सभी के ऊपर पड़ेगा ।
परन्तु इसके लिए दो बिन्दुओं पर ध्यान देना होगा जिसमे पहला (1) बिंदु है शैक्षणिक योगता को समतुल्य बनाना और दुसरे (2) बिंदु सबसे महत्त्व पूर्ण है जिसमे सभी संविदा कर्मी को एक साथ आवाज उठाना परेगा ।
Executive Assistant का क्या कहना है ?
बिहार के तमाम सरकारी विभागों में संविदा पर कार्य कर रहे कार्यपालक सहायक से जब फ़ोन पर बात की गयी तो उनका कहना है की “ जान लगा देंगे इसके लिए और हम एक जुट होकर आवाज बुलंद करके अपना हक़ लेकर रहेंगे “
जिस तरह से राजस्थान में संविदा / प्लेसमेंट संघर्ष समिति तथा और भि जुझारू संगठन है जिन्होंने राजस्थान में संविदा कर्मियों को हक़ दिलाया है उस तरह से बिहार के जितने भि संघ या संगठन है उनको एक मंच पर आकर आवाज उठाना होगा तभी जाकर कुछ फायदा होने वाला है